पाकिस्तान में हमले में वरिष्ठ शिया नेता की मौत

पाकिस्तान में हमले में वरिष्ठ शिया नेता की मौत

लाहौर : शिया नेता अल्लामा नासिर अब्बास की आज यहां एक गुटीय हिंसा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के अनुसार तहरीक निफाज ए फिका जफरिया के मुल्तान चैप्टर के अध्यक्ष अल्लामा नासिर अब्बास आज देर रात कार में एक मजलिस से लौट रहे थे कि तभी चार मोटरसाइकिल सवारों ने फोरमैन क्रिस्चियन कॉलेज के पास उन पर गोली चला दी। अब्बास, उनके ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां अब्बास की मौत हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 09:48

comments powered by Disqus