Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 17:19
बगदाद : पिछले माह हुए चुनावों के बाद से राजधानी में हुए पहले श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में मंगलवार को 25 लोग मारे गए और 80 लोग घायल हो गए। इनमें से अधिकतर विस्फोटों में बगदाद के शिया बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया था।
इस साल हुई इस हिंसा में 3300 से ज्यादा लोग मारे गए थे। सरकार ने इस साल तनाव बढ़ने के लिए पड़ोसी देश सीरिया में गृहयुद्ध जैसे बाहरी कारकों को जिम्मेदार बताया है।
लेकिन विश्लेषकों और राजनयिकों का कहना है कि शिया नेतृत्व वाले अधिकारियों को अप्रभावित सुन्नी अल्पसंख्यकों तक भी पहुंच बनाने के लिए और अधिक काम करना चाहिए और आक्रामकता का समर्थन कम करना चाहिए।
आज सुबह कम से कम नौ कार विस्फोट हुए और शहर में जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। इन विस्फोटों में से दो विस्फोट पड़ोसी बलदियात इलाके में यातायात पुलिस मुख्यालय के पास, सद्र शहर में, उर, जमीला, मामल और मध्य व्यवसायिक जिले करादा में हुए।
विस्फोटकों से भरे एक अन्य वाहन में सुन्नी बहुल इलाके अरब जुबोर में भी विस्फोट हुआ। इसमें तीन लोग मारे गए। जबकि पश्चिमी बगदाद में पुलिस गश्त के पास सड़क किनारे एक विस्फोट हुआ और इसमें एक व्यक्ति मारा गया।
इन हमलों के लिए किसी भी समूह ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 17:19