कराची एयरपोर्ट से सात क्षतिग्रस्त शव बरामद

कराची एयरपोर्ट से सात क्षतिग्रस्त शव बरामद

कराची : कराची हवाईअड्डे पर तालिबान के हमले के दौरान आग की लपटों से घिरे कोल्ड स्टोरेज में फंसे सात कर्मचारियों के क्षतिग्रस्त शव पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज बरामद किए हैं। इन शवों की बरामदगी के बाद मरने वालों की कुल संख्या 37 पहुंच गई है।

शवों की खोज उस समय शुरू की गई, जब कल रात कराची के मुख्यमार्ग पर पीड़ितों के रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन करके प्रशासन से उनके रिश्तेदारों का पता लगाने की मांग की। पुलिस के अनुसार, हवाईअड्डे के कोल्ड स्टोरेज क्षेत्र में जो शव बरामद किए गए, वे हमले के कारण बुरी तरह से झुलस गए थे।

जिन्ना अस्पताल में डॉक्टर सीमी जमाली ने कहा कि अस्पताल में सात शव लाए गए थे। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा वाला यह क्षेत्र हज टर्मिनल के साथ सटा है। आतंकियों ने हमले के दौरान जिन प्रवेश द्वारों का इस्तेमाल किया, हज टर्मिनल भी उनमें से एक था। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा में हमले के दौरान आग लग गई थी।

हमले में एक अर्धसैन्य रेंजर और एक पुलिसकर्मी समेत हवाईअड्डे की सुरक्षा में लगे 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इसके अलावा 14 असैन्य कर्मचारी और 10 आतंकी इस हमले में मारे गए थे। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हवाईअड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 20:43

comments powered by Disqus