Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 21:25
बैंकाक : थाईलैंड की राजधानी में एक कबाड़ की दुकान में द्वितीय विश्व युद्ध का 227 किलोग्राम का बम फटने से आज सात लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गये। श्रमिकों ने दुकान में बम काटने का प्रयास किया, तभी यह विस्फोट हो गया। पांच श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ‘द बैंकाक पोस्ट’ ने खबर दी कि इस विस्फोट से कबाड़ की दुकान वाली इमारत ढह गई और 500 मीटर के दायरे के दर्जनों घरों को क्षति पहुंची। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 21:25