Last Updated: Sunday, November 3, 2013, 13:42
बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में एक कोयला खदान में हुए हादसे में सात खनिकों की मौत हो गई है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जिन्शुआ काउंटी के युमो उपनगर में स्थित हुयांगशुइबा कोयला खदान में विस्फोट होने के समय 50 खनिक वहां काम कर रहे थे।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि 45 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया है जिनमें से दो की मौत हो गई।
बचावकर्मियों को बाद में खदान से पांच लोगों के शव मिले। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 3, 2013, 13:42