Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 13:30
पेशावर : अफगानिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सैन्य चौकियों पर तालिबान आतंकियों के दो हमले में कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए।
हमले का निशाना उत्तर-पश्चिमी बजौर कबायली जिले में पाकिस्तानी सीमा चौकियां थी जिसकी सीमा अफगानिस्तान के कुन्नार प्रांत से लगी हुई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, हथियारों से लैस आतंकी कल सुबह उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान की तरफ से आए और मानो जंगल में एक सैन्य चौकी पर हमला कर दिया।
दोपहर में अफगानिस्तान से फिर घुसपैठ करते हुए आतंकियों ने मोखा चौकी पर हमला किया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दिन भर सीमा पार से रूक रूक कर हुई गोलीबारी में सात सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।
ऐसा माना जाता है कि तालिबान प्रमुख मौलवी फजलुल्ला कुन्नार में छिपा हुआ है और पाकिस्तानी सेना को आए दिन निशाना बनाता रहता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 13:30