अमेरिका में घरेलू मेड ने कई भारतीय राजनयिकों का घर छोड़ा

अमेरिका में घरेलू मेड ने कई भारतीय राजनयिकों का घर छोड़ा

वाशिंगटन : अमेरिका में साल 2011 में जब मीरा शंकर राजदूत के पद से विदा होकर स्वदेश लौटीं तो इससे एक दिन पहले उनकी घरेलू सहायिका उनका घर छोड़कर चली गई और फिर लौटी नही। भारतीय दूतावास ने इस मामले को मीडिया की नजरों से छिपा लिया। माना जा रहा है कि इस संदर्भ में पुलिस और विदेश विभाग के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई तथा घरेलू सहायिका के आधिकारिक पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया।

मीरा शंकर के दो साल से अधिक समय के कार्यकाल के दौरान उनकी सेवा करने वाली इस घरेलू सहायिका के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि वह अमेरिका में गैर कानूनी ढंग से रह रही है। यह कोई पहली घरेलू सहायिका नहीं थी जिसने किसी भारतीय राजनयिक का घर छोड़ा। इससे पहले भी घरेलू सहायिकाएं पिछले कुछ वषरें में वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के घरों को छोड़कर गईं।

इस तरह की घटनाओं को नजदीक से देखने वाले सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास से जुड़ी घरेलू सहायिकाओं के राजनयिकों का घर छोड़कर जाने वालों की बात करें तो बीते एक दशक में यह संख्या एक दर्जन से अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 19:46

comments powered by Disqus