यौन एवं प्रजनन संबंधी अधिकारों पर खतरा: ऐमनेस्टी

यौन एवं प्रजनन संबंधी अधिकारों पर खतरा: ऐमनेस्टी

लंदन : ऐमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि विश्वभर की सरकारें अपने नागरिकों को यौन एवं प्रजनन संबंधी अधिकार देने में असफल रही हैं जिससे लाखों लोगों का स्वास्थ्य एवं जीवन खतरे में है।

ऐमनेस्टी इंटरनेशनल के महासचिव सलिल शेट्टी ने ‘माई बॉडी माई राइट्स’ नाम से एक नई वैश्विक मुहिम शुरू करते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय है कि 21वीं सदी में भी कुछ देश बाल विवाह और वैवाहिक बलात्कार की अनदेखी कर रहे हैं जबकि कुछ देशों में गर्भपात कराना गैरकानूनी है और कुछ देशों में विवाहेतर शारीरिक संबंध स्थापित करने पर मौत की सजा का भी प्रावधान है।

उन्होंने कहा, ‘माई बॉडी माई राइट्स के जरिए हम आगामी पीढी को इस बात का एहसास दिलाने और यह दावा करने में मदद करना चाहते हैं कि उनके यौन एवं प्रजनन संबंधी अधिकारों की रक्षा हो।’ शेट्टी ने कहा, ‘हम साथ मिलकर सरकारों को यह स्पष्ट संदेश भेजना चाहते हैं कि इस प्रकार का नियंत्रण मानवाधिकारों का उल्लंघन है और अस्वीकार्य है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 11:01

comments powered by Disqus