Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 11:35
न्यूयॉर्क : पेंटागन के नए ड्रेस कोड की अनिवार्यता से निराश सिख लोग सेना में धार्मिक प्रतीकों के उपयोग की अनुमति को लेकर कांग्रेस का समर्थन हासिल करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। न्यूयॉर्क के डेमोक्रेट सांसद जोसेफ क्राउले, न्यूजर्सी से रिपब्लिकन सांसद फ्रेलिंगुयेन तथा विस्कान्सिन से रिपब्लिकन सांसद पॉल रयान ने पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस पत्र में कहा गया है कि सिख सैनिक अपने धर्म के मुताबिक पगड़ी पहनते हैं और दाढ़ी रखते हैं।
समाचार पत्र के अनुसार नए नियमों से सिख समुदाय के लोग पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और सेना पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस का रूख कर रहे हैं। सिख लोग चाहते हैं कि पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने पर लगे प्रतिबंध में ढील दी जाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 11:35