अमेरिका पहुंचे शरीफ, कैरी ने संबंधों के महत्व को रेखांकित किया । Sharif arrived in America, kerry underlined the importance of relationships

अमेरिका पहुंचे शरीफ, कैरी ने संबंधों के महत्व को रेखांकित किया

अमेरिका पहुंचे शरीफ, कैरी ने संबंधों के महत्व को रेखांकित कियावाशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच महत्वपूर्ण बैठक से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने शरीफ का स्वागत करते हुए दोनों देशों के संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। शरीफ चार दिनों की यात्रा पर यहां आए हैं।

फोगी बॉटम स्थित विदेश विभाग के मुख्यालय में शरीफ का स्वागत करते हुए कैरी ने कहा कि हमें बहुत सारी चर्चाएं करनी है, और पाकिस्तान के साथ संबंध इससे अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकते। हम अगले कुछ दिनों में उच्च स्तरीय, महत्वपूर्ण वार्ताओं के दौर को लेकर बहुत उत्सुक हैं।

शरीफ 23 अक्तूबर को व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलेंगे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे । बैठक के बाद ओबामा और शरीफ के एक संयुक्त बयान जारी करने की संभावना है। कैरी ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में पाकिस्तान में लोकतंत्र की पुनस्र्थापना पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को गतिशील करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 09:22

comments powered by Disqus