शरीफ से शकील अफरीदी को रिहा करने का किया आग्रह । Sharif has been urged to release Shakeel Afridi

शरीफ से शकील अफरीदी को रिहा करने का किया आग्रह

वाशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष सांसदों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा करने का आग्रह किया है। अफरीदी ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिका की कथित तौर पर मदद की थी।

विदेश मामलों की शक्तिशाली संसदीय समिति के अध्यक्ष एड रोयस ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से डॉ. शकील अफरीदी को रिहा करने का विशेष रूप से आग्रह करता हूं और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं कि क्षेत्र में हिंसक चरमपंथ, परमाणु प्रसार और आतंकवाद को रोकने वाले अभियान में उनका देश हकीकत में एक जिम्मेदार और प्रभावी साझेदार है।

गौरतलब है कि 2 मई, 2011 को अमेरिकी सैन्य अभियान में ओसामा के मारे जाने के तत्काल बाद गिरफ्तार किए गए अफरीदी को आतंकी संगठन लश्करे इस्लाम के साथ कथित संबंध रखने के मामले में देशद्रोह का दोषी ठहराया गया था। इस बीच, पाकिस्तान में अफरीदी ने देशद्रोह मामले में अपनी सजा की नए सिरे से जांच करने की मांग की है और संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र का एक प्राधिकरण इस मामले में 30 अक्तूबर को उनके वकील के तर्क सुनेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 11:17

comments powered by Disqus