ड्रोन हमलों पर शरीफ ने अमेरिका से विरोध जताया

ड्रोन हमलों पर शरीफ ने अमेरिका से विरोध जताया

ड्रोन हमलों पर शरीफ ने अमेरिका से विरोध जताया इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हालिया ड्रोन हमले को लेकर गहरी चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके देश ने ड्रोन हमले को लेकर अपने विरोध से अमेरिका को अवगत करा दिया है।

शरीफ ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम हमलों को लेकर परेशान हैं। यह पाकिस्तान के खिलाफ अन्याय है।’’ खबर पख्तूनख्वाह के कबायली इलाके में गुरुवार को एक मदरसे को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया था। इस हमले में 6 लोग मारे गए थे और 8 घायल हो गए थे।

इससे पहले एक नवंबर को हुए ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का सरगना हकीमुल्ला महसूद मार गया था। तालिबान के साथ बातचीत के प्रयासों का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए शरीफ ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए संवाद का रास्ता चुना है।

शरीफ ने एक नवंबर के ड्रोन हमले का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि संवाद प्रक्रिया सफल हो, लेकिन अफसोस की बात है कि कबायली इलाके में उसी वक्त हमला कर दिया गया जब हम बातचीत शुरू करने वाले थे।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 19:22

comments powered by Disqus