अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के लिए हसीना ने खालिदा को जिम्मेदार बताया

अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के लिए हसीना ने खालिदा को जिम्मेदार बताया

अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के लिए हसीना ने खालिदा को जिम्मेदार बताया ढाका : बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुनाव बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों के लिए मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया को जिम्मेदार ठहराया है।

बीते पांच जनवरी को हुए चुनाव में हसीना की पार्टी की अवामी लीग ने तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। खालिदा की पार्टी की बीएनपी की अगुवाई वाले गठबंधन ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था।

हसीना ने खालिदा जिया का आह्वान किया कि वह बातचीत के लिए आग आएं ताकि राष्ट्रव्यापी हड़ताल को खत्म किया जाए और राजनीतिक संकट का समाधान हो सके।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप (खालिदा) कुछ कहना चाहती हैं तो पहले हिंसा छोड़िए और लोगों की हत्या रोकिए।’’ हसीना ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का हवाला दते हुए कहा, ‘‘वह अपनी नाकामी के कारण देश को बर्बाद करना चाहती हैं। उन्होंने जमात को अल्पसंख्यकों के पीछे छोड़ दिया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 23:14

comments powered by Disqus