Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 00:19
रोम : इटली और लीबिया के बीच समुद्री क्षेत्र में सोमवार को एक नौका प्रवासियों से खचाखच भरी एक नौका डूब गई जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
इतालवी नौसेना का कहना है कि नौका डूबने के बाद 200 लोगों को बचा लिया गया। खबर है कि नौका पर 400 लोग सवार थे।
नौसेना ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अब तक 14 शव बरामद किया गया। सिरियो और ग्रेकाले में चिकित्सकर्मी जीवित बचे 200 लोगों को सहायता मुहैया करा रहे हैं।’’ मौके पर दो युद्धपोत भेजे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 20:55