शिवेलुच ज्वालामुखी से 10 किमी उंचाई तक उठी राख

शिवेलुच ज्वालामुखी से 10 किमी उंचाई तक उठी राख

कामचाटस्की (इतर तास) : रूस के कामचाटका प्रायद्वीप पर स्थित शिवेलुच ज्वालामुखी से समुद्री जलस्तर से दस किलोमीटर की उंचाई तक राख उठी।

रूस की आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि विशाल पहाड़ से निकल रही राख कामचाटका प्रायद्वीप की ओर दक्षिण पूर्व दिशा की ओर बढ़ रही है। सूत्रों ने कहा कि इस राख से पास के इलाकों को कोई खतरा नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 19:27

comments powered by Disqus