अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, दो लोगों की मौत । shooting in US school, two people killed

अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

लास एंजिल्‍स : अमेरिका के नेवाडा में एक स्कूल में सोमवार की सुबह हुई गोलीबारी में एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सोमवार को स्पार्क्‍स मिडिल स्कूल में हुई गोलीबारी में एक शिक्षक और एक विद्यार्थी/ संदिग्ध की मौत हो गई।

वाशू काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट पुलिस प्रमुख माइक मीरस ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गोलीबारी में मारे गए एक व्यक्ति की स्पार्क्‍स मिडिल स्कूल के दो छात्रों ने लोकप्रिय गणित शिक्षक के रूप में पहचान की है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 7.15 बजे तब हुई जब स्कूल में कक्षाएं शुरू हो रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:32

comments powered by Disqus