अमेरिकी छात्र ने 22 लोगों को चाकू से किया घायल

अमेरिकी छात्र ने 22 लोगों को चाकू से किया घायल

अमेरिकी छात्र ने 22 लोगों को चाकू से किया घायलवाशिंगटन : अमेरिका में पेंसिलवेनिया के एक स्कूल में चाकुओं से लैस किशोर ने छात्रों तथा स्कूल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिसमें 22 छात्र और एक कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, वेस्टमोरलैंड काउंटी स्थित स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, `स्कूल में एक गंभीर घटना घटी। प्राथमिक स्कूल की कक्षाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं। मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय के छात्र सुरक्षित हैं।` हमले के दौरान हमलावर को भी सिर में चोट लगी, जिसे पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ भी की

क्षेत्र के एमरजेंसी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता डैन स्टीवंस ने संवाददाताओं को बताया कि घटना बुधवार को पिट्सबर्ग से 40 किलोमीटर दूर मुर्रिसविले में फ्रैंकलीन रीजनल हाई स्कूल में हुई। हमलावर की पहचान 16 साल के एलेक्स हरिबल के रूप में की गई है, जो उसी स्कूल का छात्र है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 10, 2014, 12:14

comments powered by Disqus