110000 डॉलर लौटाने वाले सिख टैक्सी ड्राइवर सम्मानित

110000 डॉलर लौटाने वाले सिख टैक्सी ड्राइवर सम्मानित

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में एक ईमानदार सिख टैक्सी चालक को उसकी ईमानदारी पर यहां सिटी काउंसिल ने सम्मानित किया गया। दरअसल, उसके वाहन में एक यात्री की नोटों की गड्डी छूट गई थी, जिसे उसने उसके मालिक को लौटा दिया। लखविंदर सिंह ढिल्लन (47) को पिछले महीने क्राउन कसीनो में अपनी टैक्सी से कुछ लोगों को छोड़ने के बाद अपने वाहन में नोटों (आस्ट्रेलिया डॉलर) की गड्डी पड़ी मिली।

सिंह ने बताया, जब मैंने नोटों को देखा तो मुझे लगा कि क्या हो रहा है, यह कुछ चौंकाने जैसा था, मुझे क्या करना चाहिए। हेराल्ड सन की खबर के मुताबिक सिंह ने इस बारे में पुलिस को सूचना देने का फैसला किया पर जल्द ही इन्हें लौटाने के लिए यात्रियों का उसके पास एक फोन आया। यात्रियों में से एक ने उसे 500 आस्ट्रेलियाई डॉलर दिए और कहा, आप बहुत ईमानदार हो, आप एक बहुत अच्छे आदमी हो। उसे मेलबर्न के मेयर राबर्ट डोयल ने एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 20:59

comments powered by Disqus