ब्रिटेन: बराड़ पर हमले के मामले में सिख युवक को जेल

ब्रिटेन: बराड़ पर हमले के मामले में सिख युवक को जेल

लंदन : लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कुलदीप सिंह बराड़ पर जानलेवा हमला करने के मामले में 26 वर्षीय सिख युवक को आज 10 साल कारावास की सजा सुनायी गयी। जनरल बराड़ ने अमृतसर के स्वर्णमंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार का नेतृत्व किया था।

इस अभियान का बदला लेने के लिए खालिस्तान समर्थक एक युवक ने 2012 में लंदन में 78 वर्षीय ले. जनरल बराड़ का गला काटने का प्रयास किया था। लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने लखवीर सिंह को गंभीर रूप से घायल करने की मंशा से किए गए हमले के आरोप में सजा सुनायी।

इस मामले में सजा पाने वाला लखवीर पांचवा व्यक्ति है। इस हमले के सिलसिले में दिसंबर में तीन पुरूषों और एक महिला को जेल भेजा गया था। बराड़ पर हुए हमले में उनके जबड़े पर 12 इंच लंबा घाव लगा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 09:06

comments powered by Disqus