Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 22:51
सिंगापुर : सिंगापुर में हिंसा के मामले में आज सुनवायी के दौरान 33 वर्षीय भारतीय नागरिक ने दंगे में संलिप्तता स्वीकार की है। विनिर्माण मजदूर रामलिंगम सक्तिवेल ने पिछले वर्ष आठ दिसंबर को रेस कोर्स रोड पर हुई हिंसा में शामिल बस में, पुलिस वाहनों और पुलिस अधिकारियों पर विभिन्न वस्तुएं फेंकने की बात स्वीकार की । उसे आठ मई को सजा सुनायी जाएगी।
लिटिल इंडिया में हुई इस हिंसा में होम टीम के 49 अधिकारी घायल हुए थे और 23 आपातकाल वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। दिसंबर में हुई इस हिंसा में करीब 400 आव्रजक मजदूर शामिल थे। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार, अदालत को दस्तावेज दिखाए गए कि रामलिंगम ने पुलिस की कार पलटने का प्रयास किया और हंगामे के बीच एक एम्बुलेंस पर डंडे से वार किया था। रामलिंगम को अधिकतम सात वर्ष कारावास और दोनों दोषों के लिए कोड़े खाने की सजा मिल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 22:51