Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 23:53

लुआंस्क (यूक्रेन): पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक उग्रवादियों ने लुआंस्क के पास लड़ाई में दो सरकारी अड्डों पर कब्जा जमा लिया तथा एक सीमा गार्ड चौकी से बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक जब्त कर लिया तथा दूसरे सैन्य अड्डे पर नेशनल गार्ड के पास हथियार खत्म हो जाने पर उसे अपने आधिपत्य में ले लिया। अधिकारियों नेयहां जारी एक बयान में बताया कि नेशनल गार्ड के अड्डे पर रातभर चली लड़ाई में छह उग्रवादी मारे गए तथा तीन सुरक्षाबल घायल हो गए।
लुआंस्क के बाहरी इलाके में विद्रोहियों ने बोर्डर गार्ड के अड्डे पर कब्जा कर लिया। वहां दो दिनों से उन्होंने घेराव कर लिया था। रूस समर्थक मिलिशिया हथियार और विस्फोटक लेकर वहां से बार्डर गाडरें की कार से जा रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 23:53