अमेरिका में 6 साल की बच्ची को कुत्तों ने काट खाया

अमेरिका में 6 साल की बच्ची को कुत्तों ने काट खाया

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के सिनसिनाटी राज्य में दो कुत्तों ने छह वर्षीय एक लड़की को काट खाया है और वह जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।

लड़की के परिवार ने आज बताया कि जैनाबोउ ड्रामे की हालत अभी भी गंभीर है और वह कोमा में है। लड़की के अभी कई ऑपरेशन किए जाने हैं और उसका उपचार किया जा रहा है।

लड़की के परिवार के सदस्य लेसली मैकईलार्थ ने बताया, इस समय वह आराम कर रही हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वह कुछ सप्ताह में ठीक हो जाएगी। मैकईलार्थ ने बताया कि उसे अपने छोटे भाई के साथ खेलना पसंद है और वह पढना सीख रही है। वह छह वर्ष की एक सामान्य बच्ची है।

सिनसिनाटी पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुत्तों ने जैनाबोउ का पीछा किया और उसे काट खाया। लड़की की चाची ने सिनसिनाटी इनक्वायरर को बताया कि कुत्तों के हमले में जैनाबोउ का जबड़ा, जीभ और आंख क्षतिग्रस्त हो गया है।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 8, 2014, 17:29

comments powered by Disqus