Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 15:28
वाशिंगटन: अमेरिका का पूर्वोत्तर हिस्सा मंगलवार को आए बर्फीले तूफान के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा। तूफान की वजह से 2,000 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या उनमें देरी हुई। नेशलन वेदर सर्विस के अनुसार, बर्फीले तूफान के कारण क्षेत्र में तापमान में गिरावट के साथ ही हल्के से लेकर भारी हिमपात का सबब बनेगा। बर्फीला तूफान बुधवार शाम तक रहने की संभावना है।
तूफान के चलते अधिकतम 30 सेंटीमीटर हिमपात होने की आशंका है। तापमान करीब पांच डिग्री सेंटीग्रेड लुढ़कने की आशंका है। बर्फीले तूफान को देखते हुए न्यूजर्सी, वर्जीनिया, पेंसिल्वेनिया और वाशिगटन डी.सी. में कई स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है।
क्षेत्र में बर्फीले तूफान से प्रभावित सरकारी कर्मियों को मंगलवार को भी घरों में ही बने रहने के लिए कहा गया। सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस की छुट्टी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 15:28