स्नोडेन के पास उजागर करने और बहुत कुछ: पिता । Snowden has much more to expose: Father

स्नोडेन के पास उजागर करने और बहुत कुछ: पिता

स्नोडेन के पास उजागर करने और बहुत कुछ: पितान्यूयार्क : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन के पिता लॉन स्नोडेन का कहना है कि उनके बेटे के पास अमेरिकी खुफिया सेवा के गैरकानूनी तरीकों के बारे में कहने को और भी बहुत कुछ है। अपने बेटे से मिलने के बाद बुधवार को न्यूयार्क लौटे लॉन स्नोडेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा ऐसी बहुत सी बातें जानता है जिनको सार्वजनिक किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि रूस का दौरा कर उनको अच्छा लगा और उनकी इच्छा एक बार फिर रूस जाने की है लेकिन उनको खुद नहीं पता कि ऐसा कब होगा। लॉन स्नोडेन ने कहा कि उनका बेटा रूस में अच्छा महसूस कर रहा है।

लॉन ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को वापस अमेरिका नहीं लौटने की सलाह दी है। इसके बावजूद किसी भी मामले में फैसला एडवर्ड को ही करना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 19:04

comments powered by Disqus