Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 13:27

ब्राजीलिया: ब्राजील की एक सांसद ने इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी खुफिया सूचनाएं उजागर करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के नाम की सिफारिश की है।
अमेरिकी निगरानी अभियान की जांच समिति की प्रमुख, कम्यूनिस्ट पार्टी की सांसद वेनेसा ग्राजिओटिन ने कहा कि स्नोडेन के खुलासे ने विश्व शांति में योगदान दिया। अपने प्रेस सर्विस की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा कि फिलहाल रूस में छिपे स्नोडेन ने और स्थिर और शांतिपूर्ण विश्व की दिशा में मदद की है और उन्होंने नोबेल कमेटी से उनके नाम की सिफारिश की है।
ग्राजिओटिन ने कहा, ‘हम इससे सहमत हैं कि निजी तौर पर किसी के योगदान से बहुत अधिक स्नोडेन के कदम ने और स्थायी तथा शांतिपुर्ण भविष्य के लिए योगदान दिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 13:27