दक्षिण अफ्रीका में मतदान के लिए उमड़े मतदाता

दक्षिण अफ्रीका में मतदान के लिए उमड़े मतदाता

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में आज लाखों नागरिकों ने तोड़फोड़ और हिंसा की धमकियों को धता बताते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिसके बाद सत्तारूढ़ एएनसी के फिर से सत्ता में आने की संभावना है। इससे पहले 1994 में पहली बार लोकतांत्रिक चुनाव में अश्वेत संघर्ष के महानायक माने जाने वाले नेल्सन मंडेला ने सत्ता संभाली थी।

पिछले 20 साल में पांचवीं बार हो रहे चुनाव में करीब 2.5 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं और तड़के ही बड़ी संख्या में लोग देशभर के 22,263 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचने लगे। दक्षिण अफ्रीकी में आनुपातिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था के तहत दलों के लिए चुनाव होता है, उम्मीदवारों के लिए नहीं। पुलिस ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर कम से कम एक अधिकारी तैनात होगा और अनेक संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है। इस चुनाव में एएनसी को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिलने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 20:06

comments powered by Disqus