Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 23:48
जिंदो (दक्षिण कोरिया): समुद्र में डूबी दक्षिण कोरियाई नौका पर सवार लोगों के बचने की संभावनाएं धीरे-धीरे क्षीण हो रही हैं और ऐसे में गुस्साए अभिभावक राष्ट्रपति पार्क गुएन-हेय का विरोध कर रहे हैं । नौका पर सवार लोगों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं ।
पहले ही तेज लहरों और खराब दृश्यता से जूझ रहे बचाव दलों के लिए खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश ने काम और मुश्किल कर दिया है । अभी तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है । लेकिन समय बीतने के साथ-साथ बाकि 282 लोगों के जीवित बचने की संभावनाएं भी कम होती जा रही हैं । कल सुबह अचानक 90 मिनट के भीतर ही 475 लोगों सहित यह नौका समुद्र में डूब गयी थी ।
मौके पर मौजूद तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, ‘ईमानदारी से कहें तो, किसी के भी जीवित मिलने की संभावनाएं शून्य हैं ।’ तटरक्षक बल का कहना है कि बचाव कार्य में 500 से ज्यादा गोताखोर, 169 पोत और 29 विमान जुटे हुए हैं ।
नौका पर सवार 475 लोगों में से 375 हाई स्कूल के बच्चे थे । तटरक्षक बलों ने बताया कि अभी तक 179 लोगों को जीवित बचाया गया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 23:48