Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 09:15

जिंदो (दक्षिण कोरिया) : दक्षिण कोरिया में हुए नौका हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों के मरने की पुष्टि हो गई। लेकिन करीब एक हफ्ते के बचाव कार्य के बाद अभी भी 198 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कोस्टगार्ड के आंकड़ों के मुताबिक आधिकारिक तौर पर 104 यात्रियों की मृत्यु हुई है जबकि 198 लोग अब भी लापता हैं। पिछले बुधवार को 6825 टन वजनी नौका समुद्र में डूब गई थी। इसमें 476 यात्री सवार थे जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।
इस हादसे के बाद नौका के कप्तान और चालक दल के सदस्यों सहित करीब 174 लोगों को बचा लिया गया था। हादसे में करीब 300 लोगों की मृत्यु होने का अंदेशा है। यह दक्षिण कोरिया में शांतिकाल में हुए सबसे बड़े हादसों में से एक है।
सोल में 1995 में एक गोदाम ढह जाने से 500 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1993 में पश्चिमी तट पर एक नौका डूब जाने से लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:15