Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 11:25

जिंदो (दक्षिण कोरिया) : मोकपो (दक्षिण कोरिया) : दक्षिण कोरिया में गोताखोरों ने समुद्र में जलमग्न हुई नौका से 10 और शव बरामद किए हैं। यह नौका समुद्र में डूब गई थी। अधिकारियों ने आज बताया कि इसके साथ ही घटना में 49 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई।
समुद्र में जल के तेज प्रवाह और खराब मौसम के चलते क्षीण दृश्यता के कारण बचावकर्मी शवों को ढूंढ नहीं पा रहे थे। लेकिन तीन दिन की असफलता के बाद अब जाकर वे शव बरामद कर पाए।
अधिकारियों ने बताया कि 300 से ज्यादा लोग लापता हैं अथवा मृत हैं। नौका के कप्तान को संदेह के आधार पर और जरूरत के वक्त लोगों की मदद के बजाय लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चालक दल के दो और सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि वह अनुभव नहीं होने के बावजूद पानी के तेज बहाव में नौका की कमान संभाल रही थी।
इस दुर्घटना में 49 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन 253 अभी भी लापता हैं जिसमें से अधिकतर बच्चे थे जो कि हाईस्कूल अवकाश भ्रमण पर निकले थे। जांचकर्ताओं ने आज तड़के जहाज के कैप्टन ली जून सियोग और चालक दल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की इस बात के लिए निंदा की जा रही है कि जब सैकड़ों यात्री जहाज से निकलने का प्रयास कर रहे थे तो उन्होंने उन्हें रोका था।
ली पर लापरवाही और समुद्री कानून का उल्लंघन करके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रहने का आरोप लगाया गया है। एक ओर गिरफ्तारियां हो रही थीं, दूसरी ओर दो दिनों तक शक्तिशाली लहरों और लगभग शून्य दृश्यता से संघर्ष करने वाले गोताखोर दलों ने अंतत: 6825 टन वजनी जहाज ‘सिवोल’ के यात्री डेक में प्रवेश कर लिया।
गौरतलब है कि जिंदो द्वीप के एक जिम में सोए लापता पैसेंजर्स के परिवार वालों को एक विडियो फुटेज भी दिखाई गई। गोताखोर सबसे ताकतवर फ्लैशलाइट के बावजूद पानी के अंदर तलाशी नहीं कर पा रहे हैं। एक कोस्टगार्ड ने बताया कि हमें ज्यादा रस्सियां अटैच करनी पड़ रही हैं ताकि गोताखोरों को और आगे तलाशी के लिए भेजा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 09:13