Last Updated: Monday, May 5, 2014, 14:21

सियोल : दक्षिण कोरियाई जहाज हादसे में मृतकों की संख्या सोमवार को 259 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों को सवारी केबिन में प्रवेश करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि तैरती चीजें उनका रास्ता रोक रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 16 अप्रैल को 174 लोगों को बचाए जाने के बाद किसी अन्य को बचाए जाने की खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सेवोल नामक यात्री जहाज 20 दिन पहले देश के दक्षिण-पश्चिम समुद्र किनारे डूब गया था। जहाज पर हाईस्कूल के 325 विद्यार्थी और 25 शिक्षकों सहित कुल 476 लोग सवार थे। सरकार दुर्घटना प्रतिक्रिया केंद्र के प्रवक्ता कोह म्योंग-सिओक ने मीडिया को बताया कि पांच मंजिले जहाज की तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित सवारी केबिन से सोमवार सुबह 11 और शव बरामद कर लिए गए।
64 केबिनों में शव फंसे होने का अंदेशा था, जिनमें से 63 कंपार्टमेंट में तलाशी पूरी हो गई है। जहाज पर सवार कैप्टन सहित सभी 15 नाविकों को को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जहाज के ऑपरेटरों के तीन अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जहाज की संचाल कंपनी चोंघायजिन मैराइन के प्रबंध निदेशक को इस आरोप के साथ गिरफ्तार किया गया है कि उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि जहाज पर सीमा से अधिक यात्री सवार थे, जिसे दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 14:21