साउथ कोरिया: समुद्र में नाव डूबी, 2 की मौत, 293 लापता, 459 लोग थे सवार

साउथ कोरिया: समुद्र में नाव डूबी, 2 की मौत, 293 लापता, 459 लोग थे सवार

साउथ कोरिया: समुद्र में नाव डूबी, 2 की मौत, 293 लापता, 459 लोग थे सवारज़ी मीडिया
सोल : दक्षिण कोरिया में एक नौका के समुद्र में डूब जाने से 293 लोग लापता हो गए हैं। इनको तलाशने के लिए दक्षिण कोरिया की विशिष्ट नेवी सील के जवानों को लगाया गया है। इस नौका में चालक दल के सदस्यों सहित 459 लोग सवार थे। इनमें ज्यादातर हाई स्कूल के बच्चे थे जो एक द्वीप पर छुट्टी मनाने जा रहे थे। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। जिनमें एक छात्र और एक चालक दल की महिला सदस्य शामिल हैं। नौका दक्षिणी द्वीप ब्यूंगपूणग से 20 किलोमीटर दूर डूब गई। सरकार ने पहले दी 368 यात्रियों को बचा लिए जाने की सूचना वापस ले ली है और कहा है कि अब तक सिर्फ 164 लोगों को बचाया जा सका है।

रक्षा और लोक प्रशासन उपमंत्री ली गयेओंग-ओग ने सोल में पत्रकारों से कहा, शेष 293 यात्री लापता हैं। सरकार द्वारा पहले दी गई जानकारी को वापस लेने से यह चिंता बढ़ी है कि मृतकों की संख्या वास्तविक संख्या से ज्यादा हो सकती है। 6825 टन की नौका आपदा में फंसने का संदेश देने के दो घंटों के अंदर डूब गई। टीवी पर दिखाए जा रहे घटना के हवाई दृश्य में खौफजदा यात्री जीवन रक्षक जैकट पहने बचाव नौकाओं पर चढ़ने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।

कुछ को नौका की झुकी हुई तरफ से तेजी से पानी में गिरते हुए देखा गया। चालक दल के सदस्य उनको सुरक्षित खींचने के लिए छोटी मछली पकड़ने वाली नावों से संघर्ष कर रहे थे। ली ने कहा कि बचाए गए लोगों की ज्यादा संख्या बताने जान की वजह कई सूत्रों से आ रही जानकारी थी जिस वजह से गफलत की स्थिति बनी।

नौका पर 429 लोग सवार थे जो दक्षिणी द्वीप जेजू के रिसॉर्ट की ओर जा रहे था। इसमें 300 दक्षिणी सोल के आन्सैन स्थित एक हाई स्कूल के छात्र थे जो अपने 14 शिक्षकों के साथ यात्रा कर रहे थे। कई को मछली पकड़ने वाली नावों और व्यावसायिक जहाजों ने बचाया गया जो सबसे पहले मौके पर पहुंच थे। इसके बाद कोस्ट गार्ड और नौसेना के जहाज हेलीकॉप्टर के साथ पहुंचे। ली ने कहा कि दक्षिणी कोरिया की नौसेना सील के जवान जलमग्न हो चुकी नौका की तलाश कर रहे हैं। ली ने कहा, समुद्र के पानी में बहुत कीचड़ है इस वजह से काम मुश्किल है।

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 09:36

comments powered by Disqus