दक्षिण कोरिया जहाज दुर्घटना: मृतक संख्या 213 हुई

दक्षिण कोरिया जहाज दुर्घटना: मृतक संख्या 213 हुई

सियोल : दक्षिण कोरिया के दक्षिणपश्चिम तट पर हुई जहाज दुर्घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 213 तक पहुंच गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार दोपहर तक 213 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, अभी भी 89 लोग लापता हैं।

अप्रैल की 16 तारीख को जहाज डूबने के बाद 174 लोगों का सुरक्षित बचाया गया था। लेकिन उसके बाद से किसी भी व्यक्ति को बचाए जाने की खबर नहीं मिली है। खोज के 16वें दिन डूबे हुए हुए जहाज से केवल एक शव बरामद किया गया।

दोपहर तीन बजे गोताखोरों ने फिर से जहाज के अंदर फंसे शवों की खोज शुरू की है। गोताखोर पांच मंजिले जहाज की तीसरी और चौथी मंजिल के कुल 64 में से 44 यात्री केबिनों की खोज कर चुके हैं। तेज लहर और तैर रही वस्तुएं बचाव व खोज अभियान में बाधा बन रही हैं। खोज अभियान में कुल 47 गोताखोर लगें हैं जबकि दुर्घटना स्थल से दूर के इलाके में बचाव और खोज के लिए 198 बचावकारी पोत और 37 विमान तैनात हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 15:07

comments powered by Disqus