केंद्र में जयललिता की पकड़ नहीं बनने पर श्रीलंका खुश

केंद्र में जयललिता की पकड़ नहीं बनने पर श्रीलंका खुश

कोलंबो : श्रीलंका ने आज कहा कि वह इस बात से खुश है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का भारत की केंद्र सरकार में कोई दखल नहीं होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है। श्रीलंका के मीडिया मंत्री और सरकारी प्रवक्ता केहेलिया रामबुकवेला ने कहा कि राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का प्रशासन इससे खुश है कि वह तमिलनाडु के अकारण दबाव के बिना भारत की केंद्र सरकार के साथ काम कर सकेगा।

उन्होंने कहा, दिल्ली में एक शक्तिशाली सरकार हमारे लिए बहुत अच्छी है। केंद्र जो भी फैसला करेगा वह तमिलनाडु जैसे राज्यों की ओर से बनाए जाने वाले दबाव के बिना होगा। श्रीलंकाई मंत्री ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि वहां एक मजबूत सरकार है और प्रधानमंत्री (भावी) मोदी को बहुमत के लिए किसी दूसरे दल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि जयललिता 39 में से 37 सीटें जीतने के बावजूद केंद्र को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं होंगी।
(एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 22:11

comments powered by Disqus