Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 15:22
कोलंबो : श्रीलंका की पुलिस 16 साल पहले लिट्टे की गोलीबारी से दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में मारे गए 55 पीड़ितों के बचे हुए सामानों की एक सार्वजनिक प्रदर्शनी लगाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजीत रोहाना ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि पीड़ितों के व्यक्तिगत सामानों को पहचानने के लिए लोग इस महीने की 12 और 13 तारीख को जाफना नगरपालिका मैदान का दौरा करें।’’ 29 सितंबर, 1998 को स्थानीय कंपनी लायन एयर कंपनी के रूस निर्मित एंतोनोव 24-यात्री विमान ने जाफना के पलाली हवाई अड्डे से कोलंबो के रतमालना हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 30 मिनट बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया।
विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया जिससे उसमें सवार सभी 48 यात्री और चालक दल के सात सदस्य मारे गए। मृतकों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। उस समय यात्रियों के आवागमन के लिए हवाई यातायात एकमात्र उपलब्ध यात्री सेवा थी क्योंकि देश के उत्तरी क्षेत्र को पूरे जाफना द्वीप से जोड़ने वाले ए9 राजमार्ग के इलाकों पर लिट्टे का कब्जा था। लिट्टे के एक गिरफ्तार किए गए सदस्य ने बताया था कि उसने अपने नेताओं के आदेश पर विमान को मार गिराया था। उस दौरान लिट्टे के मिसाइलों ने कई विमानों को मार गिराया था।
रोहाना ने कहा कि इससे पता चलता है कि लिट्टे के आतंकवाद ने अपने खुद के समुदाय को भी नहीं बख्शा था। पीड़ितों के परिजनों द्वारा उनके समानों की पहचान करने से पीड़ितों की पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी जिससे अभियोजन पक्ष को गिरफ्तार संदिग्ध के खिलाफ मामले में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 15:22