Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 20:24

कोलंबो : श्रीलंका ने भगवान बुद्ध का टैटू गुदवाने को लेकर 37 साल की एक ब्रिटिश पर्यटक को देश से बाहर निकाल दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नाओमी कोलमैन को लंदन जाने वाले श्रीलंकाई एयरलाइंस के विमान में बिठाकर रवाना कर दिया गया।
अपने देश रवाना होने से पहले इस ब्रिटिश नर्स ने कहा कि चार दिन की पूछताछ और दूसरी कानूनी कार्यवाही के दौरान वह काफी थक गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उनका यौन शोषण किया गया।
नाओमी के दाहिने हाथ पर भगवान बुद्ध की तस्वीर वाला टैटू बना था। उसने कहा कि वह भगवान बुद्ध की भक्त है। वह बीते 21 अप्रैल को मुंबई से कोलंबो पहुंची थी। श्रीलंका में बहुसंख्यक बौद्ध धर्म के लोग हैं और यहां विदेशियों द्वारा धर्म के अपमान को काफी गंभीरता से लिया जाता हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 20:24