ब्रिटेन में ‘सेंट ज्यूड’ तूफान से 3 लोगों की मौत

ब्रिटेन में ‘सेंट ज्यूड’ तूफान से 3 लोगों की मौत

लंदन : ब्रिटेन में हाल के वर्षों के सबसे भयावह तूफान सेंट ज्यूड के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 2,70,000 से अधिक मकानों में बिजली गुल हो गई। रेल और हवाई यातायात पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।

दक्षिणपूर्ण इंग्लैंड के केंट में पेड़ गिरने से 17 वर्षीय जड़की घायल हो गई। लंदन के निकट वाल्टफोड में 50 वर्षीय व्यक्ति की कार पर एक पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

स्कॉटलैंड यार्ड ने बताया कि पश्चिमी लंदन में पेड़ गिरने से एक मकान में गैस विस्फोट हो गया। घर से एक व्यक्ति का शव मिला है। मकान से तीन लोग बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन एक अन्य बुरी तरह झुलस गई।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि तूफान के कारण हुई मौतें बेहद अफसोसनाक हैं। मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि 159 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 00:15

comments powered by Disqus