Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 12:10
.jpg)
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान के नेता हकीमुल्ला महसूद ने आज कहा कि वह अब भी शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन सरकार ने वार्ता शुरू करने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाए हैं। महसूद ने साथ ही कहा कि वह अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बनाना जारी रखेगा।
अमेरिकी सरकार ने महसूद के नाम पर 50 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है। महसूद ने उत्तर पश्चिमी जनजातीय इलाकों में किसी गोपनीय स्थान से एक साक्षात्कार में कहा कि हम गंभीर वार्ता में भरोसा करते हैं और हम उनके साथ बैठने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाए हैं। उसने कहा कि सरकार ने औपचारिक रूप से कोई संपर्क नहीं किया है।
महसूद ने कहा कि वार्ता की एक निश्चित प्रक्रिया होती है कि यदि कोई दूसरे पक्ष से वार्ता के लिए तैयार है तो वे एक दूसरे के साथ बैठते हैं और मामले पर विचार विमर्श करते हैं। उसने अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हाल में हुए धमाकों में खुफिया एजेंसियां शामिल हैं। यह तालिबान को बदनाम करने का षड़यंत्र है ताकि हमें लोगों का समर्थन मिलना बंद हो जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 12:10