बांग्लादेश में तूफान से 14 लोगों की मौत

बांग्लादेश में तूफान से 14 लोगों की मौत

ढाका : बांग्लादेश के उत्तरी और पश्चिमोत्तर हिस्सों में आए मौसमी तूफान के कारण कम से कम 14 लोग मारे गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तूफान ‘कालबोईशाखी’ का नोटरोकोना जिले में खासा असर हुआ है। यहां छह लोग मारे गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मारे गए लोगों में एक महिला और उसके तीन नाबालिग बेटे शामिल हैं। तूफान के कारण रविवार देर रात मकान की छत ढहने से इनकी मौत हुई।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसी इलाके में तूफान के कारण तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।’’ सुनामगंज इलाके में आज सुबह तूफान में चार लोग मारे गए। तूफान के कारण बिजली के खम्भे गिर गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।

पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में नौका सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 16:53

comments powered by Disqus