Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 09:25
जकार्ता : इंडोनेशिया के पूर्वी तट पर आज 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया लेकिन इसके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पूर्वी तिमोर की राजधानी डिली से 351 किमी पूर्वी उत्तर में 10 किमी की गहराई पर आया।
इंडोनेशियाई द्वीप समूह में तिमोर और न्यू गिनी के बीच पूर्वी हिस्से के दूरस्थ भाग में भूकंप आने के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कोई चेतावनी जारी नहीं की। शुरूआती आकलन में यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप के कारण कोई नुकसान होने या किसी के हताहत होने की संभावना बहुत ही कम है।
इंडोनेशिया पैसिफिक ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है जहां टैक्टोनिक प्लेटों का टकराव होने की वजह से अक्सर भूगर्भीय और ज्वालामुखी जैसी गतिविधियां होती रहती हैं। जुलाई माह में सुमात्रा द्वीप के असेह प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए थे और हजारों बेघर हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 09:25