Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 16:47
मेक्सिको सिटी : दक्षिणी मेक्सिको और देश की राजधानी में आज भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया जिसकी रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता छह मापी गई है। भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। इससे दो दिन पहले भी इसी तरह का झटका महसूस किया गया था।
भूकंप के बाद जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर छह मिनट पर आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केन्द्र दक्षिणी प्रांत गुइरेरो के सात किलोमीटर पश्चिम में 35 किलोमीटर की गहराई में था। मेक्सिको के राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केन्द्र ने भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई लेकिन बाद में इसे संशोधित करके 5.9 बताया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 16:47