इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में 6.3 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में 6.3 तीव्रता का भूकंप

जकार्ता : इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में मंगलवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया, हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र मालुकू द्वीपसमूह के तोबेलो इलाके से 110 किलोमीटर उत्तरपूर्व में था। भूकंप का झटका ग्रीनविच मीन समय के अनुसार दिन में करीब 1:30 बजे महसूस किया गया।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। तोबेलो में एक होटल मालिक ने कहा कि भूकंप के झटके के बाद होटल में ठहरे लोग बाहर की ओर भागे, हालांकि इलाके में कोई नुकसान नहीं दिखा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 21:57

comments powered by Disqus