फिलीपींस में जबरदस्त भूकंप, 93 की मौत, कई इमारतें ध्वस्त

फिलीपींस में जबरदस्त भूकंप, 93 की मौत, कई इमारतें ध्वस्त

फिलीपींस में जबरदस्त भूकंप, 93 की मौत, कई इमारतें ध्वस्तमनीला: मध्य फिलीपीन में मंगलवार सुबह आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 93 लोगों की मौत हो गई जिससे कई इमारतें और ऐतिहासिक चर्च ढह गए।

बोहोल के पुलिस प्रमुख डेनिस आगस्टिन ने बताया कि उनके प्रांत में 69 लोगों की मौत हो गई जबकि निकटवर्ती सेबू प्रांत में 16 लोगों की और सिक्विजोर द्वीप में एक अन्य की मौत हुई।

भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बज कर 12 मिनट पर आया। इसका केन्द्र 33 किलोमीट की गहराई में बोहोल द्वीप के कारमेन शहर में स्थित था। कारमेन शहर में अनेक इमारतें ढह गईं। सड़कों में दरारें आ गईं और पुल गिर गए।

भूकंप से सेबू शहर में व्यापक नुकसान पहुंचा। बोहोल के निकट बसे इस घनी आबादी वाले शहर में कुछ जगहों पर छत गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई।

भूकंप के मुख्य झटके के बाद लगातार अन्य झटके भी आते रहे। इससे डरे सहमे लोग घरों, इमारतों और अस्पतालों से बाहर निकल आए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी नील सैंशेज ने कहा कि सेबू में भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई। सांचेज ने बताया कि भूकंप से सेबू जिम में भगदड़ मच गई। वहां लोग सरकारी नकद सहायता हासिल करने के लिए कतारबंद थे। इस भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

एक निकटवर्ती शहर में 18 लोग उस वक्त घायल हो गए जब वह भूकंप से बुरी तरह हिल रही एक इमारत से निकलने के लिए आपाधापी करने लगे।

बोहोल प्रांतीय सरकार की एक कर्मचारी विल्मा योरोंग ने फोन पर एपी को बताया, ‘‘हम इमारत से भागे, और बाहर हम पेड़ों से लिपट गए क्योंकि झटके बहुत जबरदस्त थे।’’

विल्मा ने कहा, ‘‘जब जमीन का हिलना बंद हुआ, मैं सड़क की तरफ भागी और वहां मैंने कई लोगों को घायल देखा। कुछ कह रहे थे कि उनका चर्च ढह गया।’’ भूकंप का दहशत लोगों पर छा गया। विल्मा और अन्य लोग एक पहाड़ी की तरफ दौड़े क्योंकि उन्हें अंदेशा था कि भूकंप के बाद सूनामी आ सकती है।

विल्मा ने बताया, ‘‘भूकंप के कुछ ही मिनट बाद लोग पहाड़ी पर जाने के लिए एक दूसरे को धक्के दे रहे थे।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 10:04

comments powered by Disqus