नेपाल में संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए सुभाष नेवांग

नेपाल में संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए सुभाष नेवांग

काठमांडू : सीपीएन-यूएमएल के वरिष्ठ नेता सुभाष नेवांग को मंगलवार को नेपाल की संविधान सभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। यह संविधान सभा वर्षों से चली आ रही राजनैतिक अस्थिरता का अंत करने के लिए एक नए संविधान का मसौदा तैयार करेगी।

नेवांग चार साल तक पहली संविधान सभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। यह सभा मई 2012 में भंग कर दी गई थी।

असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी-नेपाल ने नेवांग की उम्मीदवारी का समर्थन किया था लेकिन यूसीपीएन-माओवादी और मधेश आधारित पार्टियां चुनाव में उदासीन बनी रहीं। नेवांग संसद में स्पीकर के तौर पर भी काम करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 23:32

comments powered by Disqus