Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 13:55
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेइस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ के बीच ठोस बातचीत हुई है। बुधवार को इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवाज के सलाहकार सरताज अजीज ने दोनों के बीच हुई वार्ता को सकारात्मक करार दिया और कहा कि जितनी उम्मीद थी उससे बेहतर बातचीत हुई।
सरताज ने कहा कि मोदी और नवाज में शांति से वार्ता हुई और यह मुलाकात सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए नहीं थी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ में अकेले में भी वार्ता हुई। उन्होंने इस मसले पर मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लाहौर समझौते के तहत कश्मीर पर दोनों देशों के बीच वार्ता होगी। सरताज ने साफ किया कि दोनों देशों के बीच बातचीत का एजेंडा सिर्फ कश्मीर ही नहीं था लेकिन कश्मीर पर हुर्रियत को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
इससे पहले के घटनाक्रम में आज ही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम पूरी दुनिया के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। इसकी पहल हमने सार्क देशों के साथ बातचीत कर शुरू की है। सुषमा ने भारत और पाकिस्तान के बातचीत के मद्देनजर कहा कि दोनों (भारत और पाकिस्तानी पीएम) के बीच सफल बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं।
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद के मसले पर भी चर्चा हुई। भारत की ओर से मुंबई में 26/11 हमले का मुद्दा उठाया गया। करीब 45 मिनट तक चली बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई थी।
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 13:48