सुचित्रा सेन सौंदर्य, प्रतिभा और शिष्टता की साक्षात मिसाल

सुचित्रा सेन सौंदर्य, प्रतिभा और शिष्टता की साक्षात मिसाल

सुचित्रा सेन सौंदर्य, प्रतिभा और शिष्टता की साक्षात मिसाललंदन : ब्रिटेन के शीर्ष अप्रवासी उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने प्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन को फिल्म जगत के लिये बड़ा नुकसान बताते हुये कहा कि वह सौंदर्य, प्रतिभा और शिष्टता की मिसाल थीं।

लार्ड पॉल ने कहा कि ‘सुचित्रा सेन को केवल बंगाली फिल्म उद्योग में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा जगत में भी जाना जाता है। वह सरदर्य, प्रतिभा और शिष्टता की साक्षात मिसाल थीं। उनकी सुंदर मुस्कान एवं आभा के लिये वह हमेशा लोगों के जेहन में बनी रहेंगी।’ श्वसन तंत्र में संक्रमण के कारण तीन हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती 82 वर्षीय प्रसिद्ध अभिनेत्री सेन का कल कोलकाता में निधन हो गया। हृदयघात होने से उनका निधन हुआ।

उन्होंने 50 से अधिक बांग्ला फिल्मों में अभिनय किया इनमें साथ पाके बंधा, अग्निपरीक्षा, सप्तपदी, और दीप ज्वाले जय प्रमुख हैं। इसके साथ ही हिन्दी फिल्म देवदास और आंधी में उनका अभिनय सराहा गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 15:27

comments powered by Disqus