Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 09:25
खार्तूम : सूडान के दारफुर इलाके में दो प्रतिद्वंद्वी कबीलों के बीच हिंसा में 100 लोगों की मौत हो गई है। सूडान के रेडियो ओमदुरमन ने आज कहा, मिस्सेरिया और सलामत कबीलों के बीच हुई हिंसात्मक घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। रेडियो ने बताया कि हिंसा रक गई है लेकिन एक मिस्सेरिया नेता ने बताया कि उम्म दाखुन शहर के आस पास आज भी हिंसा जारी रही जिसमें दोनों पक्षों के 50 से अधिक लोग मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:25