पाक में आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत । suicide attack In Pakistan, 15 people killed

पाक में आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक स्थानीय सरकार समर्थक आतंकवादी कमांडर के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

आत्मघाती हमलावर ने ओरकजई एजेंसी में एक स्थानीय तालिबान कमांडर मुल्ला नबी हनीफ के मुख्यालय को निशाना बनाया था। हमले के समय हनीफ वहां मौजूद नहीं था। बंदूकधारियों ने पहले परिसर में गोलीबारी की और उसके बाद आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को विस्फोटक से उड़ा दिया।

विस्फोट के कारण इमारत ध्वस्त हो गई और परिसर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। हनीफ टीटीपी के हंगू चैप्टर का कमांडर था लेकिन बाद में वह सरकार के आतंकवाद विरोधी प्रयासों में शामिल हो गया था। नबी ने पूर्व में कहा था कि उसका समूह टीटीपी के निशाने पर है क्योंकि टीटीपी हंगू, कोहाट, ओरकजई और कुर्रम एजेंसी के कुछ हिस्सों पर कब्जा जमाना चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 23:47

comments powered by Disqus