Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 10:11
बेनगाजी : पूर्वी लीबिया में अशांत शहर बेनगाजी के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन से आज एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए।
पुलिस अधिकारी मोएतेज अल अगौरी ने बताया कि हमले में लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अगौरी हमले के समय इसी चौकी में थे, लेकिन वह बच गए।
उन्होंने कहा, ‘सात शवों की पहचान हो चुकी है, लेकिन कुछ अन्य शव कई हिस्सों में बिखरे हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि हमले में आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के शहर तोकरा स्थित अस्पताल ले जाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 10:11