इराक में आत्मघाती विस्फोटों, संघर्ष में 36 मरे

इराक में आत्मघाती विस्फोटों, संघर्ष में 36 मरे

मोसुल : इराक के उत्तरी निनेवेह प्रांत में दो आत्मघाती बम विस्फोटों तथा सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 36 लोगों की मौत हो गई।

प्रांतीय राजधानी मोसुल के पूर्व स्थित अल मुवफ्फिकिया गांव में दो आत्मघाती बम हमलावरों ने विस्फोट किए। इन धमाकों में चार लोगों की मौत हो गई। ये धमाके शबाक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर किए गए। शबाक समुदाय के लोग शिया इस्लाम तथा स्थानीय मान्यताओं में यकीन करते हैं। प्रांत के दूसरे इलाकों में सुरक्षा बलों तथा चरमपंथियों के बीच संघर्ष तथा हिंसा में 32 लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 21:31

comments powered by Disqus