Last Updated: Monday, March 3, 2014, 13:24

इस्लामाबाद : राजधानी में सोमवार को एक स्थानीय अदालत परिसर के भीतर आत्मघाती हमलावरों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने और अंधाधुंध गोलीबारी में एक जज समेत कम से कम 11 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक सिकंदर हयात ने संवाददाताओं को बताया कि दो बंदूकधारियों ने ललकारे जाने पर खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। ‘यह एक आत्मघाती हमला था।’ पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की डा. आयशा ने बताया कि 11 लोग मारे गए हैं और 25 से अधिक घायलों को लाया गया है ।
इस हमले से एक दिन पहले ही गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा था कि इस्लामाबाद एक सुरक्षित शहर है।
काफी लंबे समय बाद इस्लामाबाद के बीचोंबीच यह पहला आतंकवादी हमला है। राजधानी के जिस इलाके में यह हमला हुआ है, वहां बड़े संख्या में विदेशी रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और उसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
यह घटना सुबह करीब नौ बजे हुई और गोलीबारी करीब 15 मिनट जारी रही।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पाकिस्तानी रेंजरों ने आसपास के इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया। सुरक्षाकर्मी खोजबीन अभियान में जुटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 11:19